News & Achievements
Home | About HTA | Membership | Events | News & Achievements | Contact Us | Make a Difference
27/11/2024 BSNL Consumer Awareness Workshop at BSNL Jind
09 Sept . 2024, MOU signing ceremony between Lingayas Vidyapeeth Haryana Technical Association (HTA), a Consumer Advocacy Group of the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI), marks a significant collaboration aimed at enhancing academic and research opportunities & to organize a Consumer Outreach Program (COP) at our esteemed organisation, Lingaya’s Vidyapeeth, Faridabad.
This MOU will facilitates joint initiatives, knowledge exchange, and mutual growth in various educational and industrial fields.
लुवास में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
27/july/2024 लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (प्रो.) विनोद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा पशु चिकित्सा सभागार में लुवास के विद्यार्थियों के लिए गैर-जिम्मेदाराना शराब पीने के दुष्प्रभावों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रबन्धन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन में उपभोक्ता शिक्षा एवं जागरूकता एचटीए, हरियाणा और वॉयस सोसाइटी दिल्ली - स्वैच्छिक संगठन का सहयोग लिया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के स्नातक-पीजी एवं डिप्लोमा के 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। इस आयोजन में चार वक्ताओं ने अपने व्यख्यानो से विद्यार्थी जीवन में शराब की लत को सोशल, हेल्थ, लीगल व इसके बचाव के मुद्दों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया।
इस दौरान एएसआई बिजेंद्र गिल ने कानून प्रवर्तन में व्यापक अनुभव के साथ, शराब के सेवन के कानूनी पहलुओं और सामाजिक प्रभावों, विशेष रूप से यातायात सुरक्षा और प्रवर्तन से संबंधित, के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने व्यख्यान के दौरान यातायात सुरक्षा पर छात्रों के साथ बातचीत की। श्री हेमंत उपाध्याय, वरिष्ठ सलाहकार, कंज्यूमर वॉयस, दिल्ली ने उपभोक्ता अधिकारों और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर ज्ञान वर्धन किया तथा शराब के सेवन के व्यापक उपभोक्ता निहितार्थ और नियामक पहलुओं को उजागर किया । समारोह में उपस्थित डॉ. अभिनीत कुमार, प्रोफेसर, मनोचिकित्सा विभाग, शारदा अस्पताल, दिल्ली ने अत्यधिक शराब के सेवन के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर चर्चा की तथा इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे पर एक नैदानिक परिप्रेक्ष्य पेश किया। श्री हितेश हिंदुस्तानी, अध्यक्ष, हरियाणा तकनीकी संघ: एचटीए ने युवाओं को शिक्षित करने और राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों को अत्यधिक शराब के सेवन के खतरों के बारे में संवेदनशील बनाने में संगठन के प्रयासों पर प्रकाश डाला। श्री सज्जन कुमार, पीआरओ, एडीजीपी कार्यालय हिसार रेंज, हिसार राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता ने ड्रग्स से संबंधित कानूनी पहलुओं व गैर-जिम्मेदार शराब पीने के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं की जागरूकता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
News Cuttings related to event in Luvas Hisar
30/04/2024 At the outset Dr. Rajesh Khurana, Director, HRM welcomed the team of HTA, Haryana & VOICE Society Delhi for MoU Signing Ceremony on 30.04.2024 in the Chamber of Director HRM, LUVAS, Hisar.
MoU was signed by Dr. Rajesh Khurana, Director HRM on behalf of LUVAS and by Mr. Hitesh Dhanda, State President on behalf of HTA, Haryana & VOICE Society Delhi. The MoU was witnessed by Dean COVS & DSW on behalf of LUVAS, and by Mrs Neha, State Secretary of HTA Haryana on behalf of other side.
The objective of the MOU is to sensitize senior students before they engage in alcohol consumption upon attaining the legal drinking age i.e 18 to 23 years. This collaboration will have a meaningful and long-lasting impact in promoting responsible drinking habits among the youth, thereby contributing to a healthier and safer community. Furthermore awareness programs for cyber crime are also conducted by the institution for the staff and students.
News Cuttings related to Luvas & HTA MOU